Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

चीन में कोरोना वायरस का कहर, 106 लोगों की मौत…

महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस के कारण चीन में लोगों हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। चीन में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। जबकि 1300 नए मामले सामने आए हैं। चीन से निकलकर ये वायरस कई देशों में फैल चुका है। अमेरिका , हांगकांग , श्रीलंका , भारत , नेपाल आदि देशों में इसके संदिग्ध मामले सामने आए हैं।चीन में फैले कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 106 हो गई है। जबकि इसके 1300 नए मामले सामने आए है। सेंट्रेल हुबेई प्रांत में स्वाथ्य आयोग के हवाले से पता चला कि इस वायरस से 24 और लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1,291 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने कोरोना वायरस के कारगर निंयत्रण के लिए स्वास्थ अधिकारियों के साथ बैठक की । साथ ही देश एजेंसियों को जल्द से जल्द इस रोग की रोकथाम के लिए और नागरिकों की गंभीर स्थिती पर ध्यान देने के निर्देश दिए। कोरोना वायरस को देखते हुए स्कूलों, कॉलेजों औऱ किंडरगार्टन

2019 में हुए ये फैसले जिन से हुआ देश को फायदा | RAJA SAHEB

  अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर का जिक्र आते ही धारा 370 और 35ए की बात आ जाती थी. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष स्वायत्तता मिली थी। वहीं, 35A जम्मू-कश्मीर राज्य विधानमंडल को 'स्थायी निवासी' परिभाषित करने और उन नागरिकों को विशेषाधिकार प्रदान करने का अधिकार देता था। यह भारतीय संविधान में जम्मू-कश्मीर सरकार की सहमति से राष्ट्रपति के आदेश पर जोड़ा गया. राष्ट्रपति ने 14 मई 1954 को इस आदेश को जारी किया था. यह अनुच्छेद 370 का हिस्सा था. अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद तमाम राजनीतिक दलों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली | श्री उमेशराज शेखावत का मानना है की जो फैसला मोदी सरकार ने लिया है वो सभी की भलाई के लिए ही लिया होगा क्योकि इस फैसले से सभी राज्य एक सामान हो गए है और हमारा सविधान भी यही   कहता है   राम मंदिर अयोध्या में नई सुबह हुई है। 134 साल पुराने अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था। मुख्य न्यायाधीश रंजनगोगोई की अगुआई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया

नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी विरोध (बिहार)

नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी के विरोध में 21 दिसंबर को जिस दिन राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार बंद करवाया था , उस दिन पटना के फुलवारीशरीफ़ में हिंसा हुई थी. दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी हुई. फ़ायरिंग की रिपोर्टें भी आयीं. क़रीब एक दर्जन लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए एम्स और पीएमसीएच में ले जाया गया था. आमिर रोज़ की तरह सुबह घर से तैयार होकर काम करने के लिए फ़ैक्ट्री गया था लेकिन उस दिन बिहार बंद की घोषणा थी और हर तरफ़ जुलूस निकाले जा रहे थे. फ़ैक्ट्री बंद थी. वह वापस लौट आया और उसी जुलूस में शामिल हो गया जिसमें मोहल्ले के लोग शामिल थे.""जुलूस के दौरान कि जो कुछ तस्वीरें और वीडियो मिलें हैं उसमें वह हाथ में तिरंगा थामे दिखता है. वो ही उसकी आख़िरी तस्वीर थी. उसके बाद मिली तो उसकी सड़ी हुई लाश, वो भी 11 दिनों के बाद."साहिल के घर में मातम पसरा है. उनका कमाने वाला भाई हिंसा की भेंट चढ़ गया. उस हिंसा की जिससे उसका दूर-दूर तक का वास्ता नहीं था.आमिर हंज़ला उसी हिंसा के बाद से लापता थे. परिजनों ने 22 दिसंबर को फुलवारीशरीफ़ थाने में आमिर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.