Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

दिल्ली की सर्द रात में महिलाओं का मोर्चा |

CAA प्रदर्शन: दिल्ली की सर्द रात में महिलाओं का मोर्चा ऐसे समय में जब दिल्ली हाल के वर्षों के ठंड के नए रिकार्ड क़ायम कर रही है, सैकड़ों महिलाएं ओखला क्षेत्र की शाहीन बाग़ कॉलोनी में खुले में बैठकर धरना दे रही हैं.नए नागरिकता क़ानून और एनआरसी के ख़िलाफ़ देश के अन्य हिस्सों में चल रहे उग्र प्रदर्शनों से एकदम अलग, यहाँ मौजूद महिलाएं देश और भारतीय संविधान की प्रशंसा में नारे लगा रही हैं.इसी बीच मंच पर कोई बांसुरी से वही पुराना और लोकप्रिय देशभक्ति गीत 'सारे जहां से अच्छा' बजाने लगता है और दर्शकों में बैठे नौजवान और वृद्ध महिलाएं इस धुन पर झूमने लगती हैं.फिर सभी राष्ट्रगान गाने के लिए उठते हैं. बाद में उसी जगह बैठ जाते हैं.यह विरोध प्रदर्शन बीते 10 दिनों से कुछ इसी तरह लगातार चल रहा है.विरोध प्रदर्शन के आयोजकों में कुछ पुरुषों को छोड़कर, अधिकतर प्रदर्शनकारी महिलाएं हैं जो नए नागरिकता क़ानून को वापस लेने की माँग कर रही हैं.साथ ही इनकी माँग है कि एनआरसी को देश में कभी लागू ना किया जाए.प्रदर्शन में आईं महिलाओं में कई गृहणियाँ हैं जो अपने घरों से बहुत कम ही बाहर निकलती हैं, देर रात मे

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के राज्य में देखा गया विरोध यूपी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया।

नागरिकता संशोधन कानून के तहत कई राज्यों में विरोध नजर आया। लेकिन सबसे ज्यादा विरोध उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के राज्य में देखा गया। वहां पर प्रदर्शनकारियों ने सबसे ज्यादा उपद्रव मचाया और जमकर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। बहरहाल अब यूपी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि जो प्रदर्शनकारी सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाता हुए कैमरे या सीसीटीव में नजर आएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जुर्माना वसूली में अगर कमी नजर आती है तो उसकी सम्पत्ति को नीलाम आदि कर वसूली की जाएगी। इसी बीच अब योगी ने कार्यवाही शुरू कर दी है और ऐसे लोगो का चिन्हित कर जुर्माना लगाने की तैयारी में लग गई है। ऐसे लोगों के पास अब प्रशासन नोटिस भेजते हुए नजर आ रहा है।उमेशराज शेखावत का मानना है कि योगी सरकार ने जो फेसला लिया है बिलकुल सही लिया है क्योंकि किसी भी व्यक्ति को सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है।इस के साथ उमेशराज शेखावत सीएम योगी से निर्दोष लोगों को छोड़ने की अपील भी करते हैं।

आपको एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल तो याद ही होगी?

आपको एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल तो याद ही होगी? यह वही लक्ष्मी है जिन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से साल 2014 में International Women of Courage Award मिला था. इसके साथ ही लक्ष्मी ने साल 2016 में लंदन फैशन वीक में हिस्सा लिया, कई टीवी और वेब शोज़ भी किए. इसी वजह इन्हें इंडिया की एकलौती पॉपुलर एसिड सर्वाइवर कहना गलत नहीं होगा. लेकिन अब यही लक्ष्मी अग्रवाल दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं. उनके पास ना तो जॉब है और ना ही अपनी बेटी को पालने के लिए पैसे. दिल्ली के लक्ष्मी नगर में किराए पर दो बेडरूम घर है, जिसका किराया भी अब उनके बूते से बाहर हो गया है. जी हां. यह लक्ष्मी अग्रवाल ही हैं जो कुछ दिनों पहले तक टीवी पर छाईं रहती थीं. लेकिन अब हालत यह है कि अब वो नौकरी की तलाश में घूम रही हैं. जिसके साथ वो लिव-इन में रहीं अब उन्होंने भी लक्ष्मी और उनकी बेटी का खर्च उठाने पर हाथ खड़े कर दिए हैं. लक्ष्मी के पार्टनर आलोक दीक्षित का कहना है कि वो अब लक्ष्मी और बेटी पीहू को पैसों की कोई भी मदद नही कर सकते. साल 2005 में एक पीछा कर रहे आदमी ने लक्ष्मी पर एसिड स

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन | राजा साहब की टिप्पणी

" श्री उमेशराज शेखावत का इस प्रोटेस्ट के बारे में यह मानना है कि जो लोग CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे है उन्हें अहिंसा से प्रोटेस्ट करना चाहिए | लेकिन वहां पर धारा 144 लगा दी गई है जिस के कारण वहां लोग अब शांति से प्रोटेस्ट भी नहीं कर सकते है जबकि की वहा के लोग बस यही कहना चाहते है  की कानून हमारा साथ दे हम बस शांति से प्रोटेस्ट करना चाहते है' पर प्रशासन बार बार बल प्रयोग कर के लोगो की आवाज दबाना चाहता है| " दिल्ली सहित कई राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।इस बिल के तहत आज दिल्ली में विरोध प्रदर्शन और मोर्चा निकालने की तैयारी है। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के लालकिले क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।दिल्ली में जहां पर भी ये प्रदर्शन हो रहा है वहां के सभी मेट्रो स्टेशन आज बंद कर दिए गए है। जानकारी के मुताबिक विपक्ष पार्टियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। साथ ही पुलिस के जवान चारों तरफ निगरानी रखते हुए नजर आ रहे है, दिल्ली के इन इलाकों के इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। दिल्ली के अलावा बैंगलुरू, उत्तरप्रदेश, बिहार

राजस्थान के आगामी राजनीतिक नेता ("राजा साहब")

राजस्थान के   आगामी राजनीतिक नेता " राजा साहब " , 2023-2024 के लिए सांसद और विधायक चुनाव का आगामी चेहरा हैं। वह झोटवाड़ा जयपुर की जनता में एक सकारात्मक और नैतिक छवि की कमान संभालते हैं। राजस्थान में वह   एकमात्र व्यक्ति है जिसके पास 24 कैरेट सोने का  I  फोन है जिसकी कीमत 3,80,000 से अधिक है। वह शानदार जीवन जीना पसंद करते हैं। यूआरजी समूह के संस्थापक के रूप में , श्री उमेशराज शेखावत " राजा साहब " ने अचल संपत्ति , वित्त , पुनर्स्थापना आदि व्यवसायों से धन अर्जित किया है। वह   एक सफल व्यवसायी हैं। वह लक्ज़री जीवन जीना पसंद करते है उनका   सोने का आईफोन उनकी   लक्ज़री इच्छाओं के सर्वश्रेष्ठ निर्वासन में से एक है। हालाँकि , श्री उमेशराज शेखावत एक व्यवसायी-राजनीतिज्ञ के रूप में अपने कार्यकाल का आनंद ले रहे हैं। वह   राजस्थान के लोगों की सेवा करना चाहते है । वह सभी युवाओं के लिए एक मिसाल   हैं और वे महिला सशक्तिकरण का समर्थन करते हैं। उन्होंने अपनी संस्थान   में 250 से अधिक महिलाओं   को नौकरी दी है। राजा साहब को समाज   सेवा करना बहुत पसंद है उन्होंने एक गौ   शाल