Skip to main content

दिल्ली की सर्द रात में महिलाओं का मोर्चा |

CAA प्रदर्शन: दिल्ली की सर्द रात में महिलाओं का मोर्चा ऐसे समय में जब दिल्ली हाल के वर्षों के ठंड के नए रिकार्ड क़ायम कर रही है, सैकड़ों महिलाएं ओखला क्षेत्र की शाहीन बाग़ कॉलोनी में खुले में बैठकर धरना दे रही हैं.नए नागरिकता क़ानून और एनआरसी के ख़िलाफ़ देश के अन्य हिस्सों में चल रहे उग्र प्रदर्शनों से एकदम अलग, यहाँ मौजूद महिलाएं देश और भारतीय संविधान की प्रशंसा में नारे लगा रही हैं.इसी बीच मंच पर कोई बांसुरी से वही पुराना और लोकप्रिय देशभक्ति गीत 'सारे जहां से अच्छा' बजाने लगता है और दर्शकों में बैठे नौजवान और वृद्ध महिलाएं इस धुन पर झूमने लगती हैं.फिर सभी राष्ट्रगान गाने के लिए उठते हैं. बाद में उसी जगह बैठ जाते हैं.यह विरोध प्रदर्शन बीते 10 दिनों से कुछ इसी तरह लगातार चल रहा है.विरोध प्रदर्शन के आयोजकों में कुछ पुरुषों को छोड़कर, अधिकतर प्रदर्शनकारी महिलाएं हैं जो नए नागरिकता क़ानून को वापस लेने की माँग कर रही हैं.साथ ही इनकी माँग है कि एनआरसी को देश में कभी लागू ना किया जाए.प्रदर्शन में आईं महिलाओं में कई गृहणियाँ हैं जो अपने घरों से बहुत कम ही बाहर निकलती हैं, देर रात में इस तरह किसी प्रदर्शन में बैठना तो दूर की बात है.वे कहती हैं कि ये पहली बार है जब वे इस तरह के किसी धरने पर बैठी हैं.श्री उमेशराज शेखावत का मानना है की जो महिलाये इन ठण्ड भरी रातो में  शान्ति पूर्वक  धरना दे रही है उनके धरना देने से किसी को  कोई तकलीफ नहीं हो रही है   जो लोग इस नए नागरिकता कानून का विरोध कर रहे है वो भी  शान्ति पूर्वक आंदोलन करे और उन्हें करना भी चाहिए  क्योकि ये उन सभी का क़ानूनी अधिकार है| श्री उमेशराज शेखावत नारी सशक्तिकरण को बहुत बढ़ावा देते है और वो महिलाओ का बहुत सम्मान करते है |

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के आगामी राजनीतिक नेता ("राजा साहब")

राजस्थान के   आगामी राजनीतिक नेता " राजा साहब " , 2023-2024 के लिए सांसद और विधायक चुनाव का आगामी चेहरा हैं। वह झोटवाड़ा जयपुर की जनता में एक सकारात्मक और नैतिक छवि की कमान संभालते हैं। राजस्थान में वह   एकमात्र व्यक्ति है जिसके पास 24 कैरेट सोने का  I  फोन है जिसकी कीमत 3,80,000 से अधिक है। वह शानदार जीवन जीना पसंद करते हैं। यूआरजी समूह के संस्थापक के रूप में , श्री उमेशराज शेखावत " राजा साहब " ने अचल संपत्ति , वित्त , पुनर्स्थापना आदि व्यवसायों से धन अर्जित किया है। वह   एक सफल व्यवसायी हैं। वह लक्ज़री जीवन जीना पसंद करते है उनका   सोने का आईफोन उनकी   लक्ज़री इच्छाओं के सर्वश्रेष्ठ निर्वासन में से एक है। हालाँकि , श्री उमेशराज शेखावत एक व्यवसायी-राजनीतिज्ञ के रूप में अपने कार्यकाल का आनंद ले रहे हैं। वह   राजस्थान के लोगों की सेवा करना चाहते है । वह सभी युवाओं के लिए एक मिसाल   हैं और वे महिला सशक्तिकरण का समर्थन करते हैं। उन्होंने अपनी संस्थान   में 250 से अधिक महिलाओं   को नौकरी दी है। राजा साहब को समाज   सेवा...

पुलवामा का वो हमला जो देश अभी तक नहीं भुला |

14 फरवरी आज का दिन हमारे देश का सबसे दुखद दिन है क्योकि आज के दिन हमारे देश के जवानो पर आतंकवादियों ने हमला किया जिस के कारण 40 जवान शहीद हो गए। उस दिन पूरे देश में मातम का माहौल था। 20 सालों में इसे सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया गया है। उस दिन हमारे सीआरपीएफ के जवानों का एक बड़ा समुह जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। भारी बर्फबारी के कारण सात दिन से जम्मू - श्रीनगर हाईवे बंद था और गुरुवार को ही इसे ट्रैफिक के लिए खोला गया था। 78 वाहनों में सीआरपीएफ के 2547 जवान जब श्रीनगर से महज 30 कि . मी . दूर थे उसी समय आत्मघाती आतंकवादी ने हमला कर दिया। वह भारी मात्रा में विस्फोटकों से भरे एसयूवी को ड्राइव कर रहा था और सीआरपीएफ की बस से जा टकराया। कार में लगभग 300 किलो से अधिक आरडीएक्स रखा हुआ था। इतने आरडीएक्स के धमाके से एक ट्रक को करीब 40 मीटर तक हवा में उछाल जा सकता है।   जैसे ही टक्कर हुई जोरदार धमाका हुआ और हमलावर के भी...

2019 में हुए ये फैसले जिन से हुआ देश को फायदा | RAJA SAHEB

  अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर का जिक्र आते ही धारा 370 और 35ए की बात आ जाती थी. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष स्वायत्तता मिली थी। वहीं, 35A जम्मू-कश्मीर राज्य विधानमंडल को 'स्थायी निवासी' परिभाषित करने और उन नागरिकों को विशेषाधिकार प्रदान करने का अधिकार देता था। यह भारतीय संविधान में जम्मू-कश्मीर सरकार की सहमति से राष्ट्रपति के आदेश पर जोड़ा गया. राष्ट्रपति ने 14 मई 1954 को इस आदेश को जारी किया था. यह अनुच्छेद 370 का हिस्सा था. अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद तमाम राजनीतिक दलों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली | श्री उमेशराज शेखावत का मानना है की जो फैसला मोदी सरकार ने लिया है वो सभी की भलाई के लिए ही लिया होगा क्योकि इस फैसले से सभी राज्य एक सामान हो गए है और हमारा सविधान भी यही   कहता है   राम मंदिर अयोध्या में नई सुबह हुई है। 134 साल पुराने अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था। मुख्य न्यायाधीश रंजनगोगोई की अगुआई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से यह फैसला स...